PALI SIROHI ONLINE
बाली के लुंदाड़ा निवासी मोहनलाल मेघवाल मुख्य टिकट निरीक्षक पद से हुए सेवानिवृत्त, मुंबई में हुआ भव्य विदाई समारोह
बाली/मुंबई। बाली उपखंड के ग्राम लुंदाड़ा निवासी मोहनलाल पुत्र करता राम मेघवाल भारतीय रेल सेवा में अपनी लंबी और सराहनीय सेवाओं के बाद ‘मुख्य टिकट निरीक्षक’ (CTI) के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक भव्य विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कर्तव्यनिष्ठा की हुई प्रशंसा
मुंबई में आयोजित इस विशेष समारोह में रेलवे के उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों ने मोहनलाल के कार्यकाल की सराहना की। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि मोहनलाल मेघवाल ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के दौरान पूरी ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन के साथ भारतीय रेल को अपनी सेवाएं दीं, जो अन्य रेलकर्मियों के लिए प्रेरणादायी है।
परिजनों और मित्रों ने जताया हर्ष
विदाई समारोह के दौरान रेलवे अधिकारियों, रेल कार्मिकों, मित्रों और परिजनों ने मोहनलाल का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस भावुक विदाई के अवसर पर उनके पैतृक गांव लुंदाड़ा (बाली) में भी हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों और समाज के लोगों ने इसे गौरव का विषय बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
समारोह में बड़ी संख्या में रेलवे स्टाफ, स्थानीय प्रवासी राजस्थानी बंधु और मेघवाल समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोहनलाल को उनकी दूसरी पारी (सेवानिवृत्त जीवन) के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।



