PALI SIROHI ONLINE
पाली पहुंचे बाली उपखंड के लुंदाड़ा ग्राम के 36 कॉम के ग्रामीण, ग्रामीणों ने पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री व उपवन संरक्षक पाली को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत लुंदाड़ा राजस्व ग्राम लुन्दाडा की गोचर भूमि पर अतिक्रमण अवैध रूप से किया हुआ है लुंदाड़ा के ग्रामीणों ने पूर्व में भी इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार मांग की थी फिर भी कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीण पाली पहुंचे
वीडियो
लुंदाड़ा सरपंच जवाराराम मीणा ने बताया कि लुंदाड़ा के 36 कोम के लोग जिसमे राजपूत समाज देवासी समाज मीणा समाज मेघवाल समाज सहित सभी जाति वर्ग के पशुपालकों ग्रामीण ने आज पाली पहुंचकर जिला कलेक्टर व उपवन संरक्षक को दिए ज्ञापन में लिखा कि लुंदाड़ा की गोचर भूमि पाली सिरोही के सीमा पर है जिसमें हमेशा मवेशी चराने को लेकर छिबा गांव के लोगों से वाद विवाद होता रहता है सिरोही जिले के सीमा व्रती देवा बेरा के ग्रामीणों ने अति ज्यादा गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे हैं व गोचर भूमि में अतिक्रमण द्वारा अवैध झाड़ी कटिंग कर कोयलो की अवैध भट्टियां भी लगाते हैं नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उपखंड के गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की मांग की इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे