PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली। उपखण्ड के लुन्दाडा ग्राम में मनरेगा योजना अन्तर्गत लुन्दाडा के गोचर भूमि के तर्वनी वाला चापर मे नयी नाडी खुदाई कार्य का शिलान्याश सरपंच जवाराराम मीना ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान मोडाराम देवासी ,संग्रामा राम देवासी ,केसाराम देवासी, सोदाराम देवासी , पुनाराम देवासी ,जबरसिह राव, दिनेश माराज व स्थानीय श्रमिक मौजूद थे।
गोरतलब है कि इस नाडी निर्माण से मवेशी ,जंगली जानवरो ,पशूओ को पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी साथ ही नाड़ी के आसपास की जमीनों में पानी का जलस्तर भी बढ़ेगा जिससे कुओं हेंपम्पो में पानी का जलस्तर बढ़ेगा । इस दौरान गांव के लोगो ने सरपंच जवाराराम मीना का आभार जताया व धन्यवाद दिया सरपंच ने कहा यह निर्माण कार्य पूरा होने पर पशू पक्षियो के पुण्य का फल सभी ग्रामीणों को मिलेगा।
वीडियो