PALI SIROHI ONLINE
बाली में लुणावा के सात विद्यार्थी टेबलेट मय तीन साल का इंटरनेट कनेक्शन से सम्मानित
सागर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुणावा के सात विद्यार्थी शिक्षित दिवस पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय समारोह मे दसवीं बोर्ड एवं आठवीं बोर्ड सत्र 2022-23 मे राज्य वरीयता प्राप्त करने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली द्वारा टैबलेट मय तीन साल के इंटरनेट कनेक्शन द्वारा सम्मानित किया गया
दसवीं बोर्ड में नंदनी परमार,मान्यता सुथार,दीक्षिता चौधरी,रामदीप रमेशा एवं आठवीं बोर्ड में हर्षिल सुथार, गौरी परमार को सम्मानित किया गया. बालिका विद्यालय लुणावा की कुमुद किरण सोनी का चयन किया गया.