PALI SIROHI ONLINE
बाबरा- प्रतापगढ़ पंचायत के बादरपुरा सरहद में लीलड़ी नदी में सोमवार शाम मोहरा के नाहरमगरा निवासी हेमसिंह पुत्र हजारीसिंह रावत पानी में डूब गया। उसकी तलाश में सिविल डिफेंस टीम का रेस्क्यू जारी है। सूचना पर रास थानाधिकारी हुकमगिरी, मुख्य आरक्षी निर्मलसिंह चौधरी, भू-अभिलेख निरीक्षक सुखराम माली, आरक्षी गिरधारीलाल, आरक्षी विक्रमसिंह, पवन कुमार, सरपंच गुलाबसिंह रावत सहित पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे। युवक की तलाश में सिविल डिफेंस टीम का रेस्क्यू जारी हैं।
पांच दिन के भीतर फिर डूबा युवक
क्षेत्र में वर्षों बाद नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हुई। ऐसे में गहरे पानी में नहाने के साथ पानी से अटखेलियां जिन्दगी पर भारी पड़ रही है। पांच दिन पूर्व 15 अगस्त शाम बाबरा स्थित लीलड़ी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। जिसका शव बीस घण्टे बाद निकाला जा सका।