PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
लेटा-सांकरना नदी पुलिया पर हुआ हादसा, यात्रियों को आई चोटे बड़ा हादसा टला
तखतगढ 23 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार सुबह जालोर मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर लेटा साकरणा के बीच गुजरती जवाई नदी में एक निजी बस पलटी गई, बस जालोर से सुमेरपुर जा रही थी। जो नदी के मुख्य सड़क पर पड़े गड्ढे की वजह से निजी बस आर एस राठौड़ लिखी बस नदी में पलटी बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 9 लोग चोटिल हुए जिसमे 2 की हालत गभीर बताई जा रही। जिनके चोटे आई है घायलों को 108 की सहायता से जालोर ट्रोमा सेंटर पहुचाया वही घटना की सूचना पर आहोर पुलिस पहुची मौके पर।
पुलिया से नीचे गिरी निजी बस, में सवार 2 यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जबकि, 7 यात्री घायल, निजी बस जालोर से जा रहीं थीं सुमेरपुर, सूचना पर पुलिस जाप्ता व एम्बुलेंस पहुंची मौके पर, घायलों को ले जाया गया जालोर राजकीय अस्पताल, SP सहित जालोर व आहोर थाने का जाप्ता भी मौके पर, घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा
यह हुए घायल
जालोर के गौडिजी निवासी प्रियंका पुत्री भंवरलाल खत्री, सिद्धिरत्न, सरवडी, हॉल जालोर निवासी गीराराम पुत्र प्रभुराम, भाद्राजून तहसील के वावडी निवासी तेजाराम पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत, जालोर के कस्तूरबा कॉलोनी निवासी डायाराम पुत्र चुन्नीलाल घांची, जालोर निवासी भावना पत्नी मानाराम सुथार घायल हो गए।
इसके अलावा जालोर के मानपुरा कॉलोनी निवासी आशा पत्नी नरेश लुहार, आहोर के गोदन निवासी नजीर मोहम्मद पुत्र रहीम बक्श लुहार सहित जयपुर के चौमू निवासी नरेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव, बागरा निवासी हकमाराम पुत्र मालाराम गर्ग भी घायल हो गए।
साथ ही आहोर के जोगणी निवासी वर्षा देवी पत्नी प्रकाश परमार, आहोर के जोगणी निवासी सूरज देवी नपजी परमार सहित अन्य यात्री घायल हुए हैं। जिनका का इलाज चल रहा है।
https://www.instagram.com/reel/C_AAQEIMxvj/?igsh=MWJjdnE0enYzZ2l4aw==
वीडियो