PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर के पास तीतरड़ी गांव में पहाड़ी पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर का एक सीसी टीवी फुटेज सामने आया जिसमें 20 नवंबर की आधी रात को लेपर्ड मंदिर में आया। कुछ देर बाद श्वानों ने भौंकने से लेपर्ड जिस रास्ते आया उसी रास्ते वापस चला गया। लेपर्ड के मंदिर के अंदर मूवमेंट दिखने के बाद रात में भक्तों को नहीं आने की हिदायत दी गई है।
वीडियो 20 नवंबर की रात 2.23 बजे का है जब लेपर्ड मंदिर में सीढ़ियों से आगे बढ़ा। कुछ सीढ़ियों को छोड़कर लेपर्ड सीधे ही ऊपर लगी रेलिंग को छलांग लगाकर आगे बढ़ गया। इसके बाद लेपर्ड ने मंदिर में चक्कर लगा रहा था कि वहां जो श्वान थे उनके भौंकने के बाद लेपर्ड भी इधर-उधर हुआ और वह श्वानों की तरफ जाते दिखा लेकिन बाद में वह वापस जिस सीढ़ी से अंदर आया उससे ही वापस चला गया।
इधर, मंदिर प्रबंधन की और से यहां आने वाले भक्तों को संदेश दिया गया है कि वे अंधेरा होने के बाद यहां नहीं आए और आए तो पूरी सावधानी रखे क्योंकि इस पहाड़ी क्षेत्र में लेपर्ड का मूवमेंट है।
इस मंदिर को कहते है उदयपुर का अमरनाथ
उदयपुर शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर गींताजलि अस्पताल से भी आगे यह मंदिर स्थित है। उदयपुर के अमरनाथ कहे जाने वाले गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में शिव लिंग गुफा के अन्दर है। पहाडी पर स्थित मंदिर के पास ही एक मठ है जहा पर गुरू पूर्णिमा को मेला आयोजित होता है।