PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली उपखंड के लाटाडा ग्राम में श्री जैन संत का त्रिदिवसीय जिन भक्ति महोत्सव हुआ शुरू महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न भागों से जैन समाज के समाज बंधु और रिश्तेदार भी पहुंचे त्रीदिवसीय जिन भक्ति महोत्सव में भाग लेने जहां श्री जैन संघ द्वारा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी शिरकत कर जेन संतो का लिया आशिर्वाद,
वीडियो
यहां श्री जैन संघ द्वारा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का गाजो बाजो के साथ फूल मालाओं से किया स्वागत इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने श्रीमद् विजय जिन्नोत्तम सूरीश्वर जी महाराज सा व परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद् विजय रविचंद्र सुरीशवरजी महाराज व आदि ठाना एवं पूज्य साध्वी जी महाराज का बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आशीर्वाद लिया
इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जैन संतों द्वारा दिए जा रहे प्रवचनों में भी भाग लेकर जैन संतों की वाणी सुन उनको प्रणाम कर आशीर्वाद लिया
इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि जैन समाज के वरिष्ठ जन्म माता बहने भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे