PALI SIROHI ONLINE
लापोद में बैंकिंग प्रणाली जन सुरक्षा अभियान आयोजित
तखतगढ 24 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) लापोद में जन सुरक्षा कैंप राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मैनेजर संजय कुमार मीणा व क्रिसिल फाउंडेशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मदनलाल मेघवाल के सान्निध्य में बैंकिंग प्रणाली जन सुरक्षा अभियान लापोद में आयोजन किया।
गुरुवार को लापोद में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा संचालित क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में मनी वाइज वित्तीय साक्षरता की ओर से जन सुरक्षा अभियान कैंप में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मदनलाल मेघवाल के द्वारा ग्रामीणों को बैंकिग प्रणाली के बारे में बताया है कि ,पैसों की बचत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,ऑनलाइन होने वाली ठगी के बारे में जोखिम से बचने के लिए , साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें तथा खाता नंबर या ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को नही देना चाहिए एवं धोखाधड़ी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी व ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं से जोड़ा गया!इस मौके पर बैंक ऑफिस बॉय शांतिलाल, व ग्रामीण मौजूद रहे।