PALI SIROHI ONLINE
लापोद मे निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा,हड्डी रोग मेगा शिविर आयोजित
लापोद मे निःशुल्क नेत्र , शल्य चिकित्सा, हड्डी रोग मेगा शिविर आयोजित
नगराज वैष्णव
रानी जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से एवं लॉयंस क्लब, रानी के तत्वाधान में आज दिनाक 13 दिसंबर 2025 शनिवार को गांव लापोद में राजकीय प्रथम श्रेणी एड पोस्ट में निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा एवं हड्डी रोग शिविर का आयोजित किया गया l
हॉस्पिटल ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी मेहता और सचिव व प्रोजेक्ट चैयरमेन लॉयन घीसुलाल चौधरी ने बताया कि निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन लॉयंस क्लब, रानी
द्वारा इस निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में निम्न चिकित्सकों की टीम द्वारा सेवाएं दी गई जिसमे वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल नायक द्वारा 210 मरीजों के आंखों की जांच की गई और 26 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया।
जिनका निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण कर ऑपरेशन लॉयंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट, रानी में किया जाएगा।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राघव रेड्डी द्वारा 142 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां माइक्रोलैब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सौजन्य से दी गई।
उक्त शिविर में जरूरतमंदों और निसहायों को काफी राहत प्रदान हुई।
इस शिविर में श्री रामचंद्रजी शर्मा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, प्रभारी प्रथम श्रेणी एड पोस्ट लापोद ने का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में हॉस्पिटल प्रबंधक महेश कुमार एवं महिपाल राठौड़ तथा कर्मचारीगण, प्रियंका कंवर, दरिया कुमारी, नरपत सोमपुरा आदि का सहयोग रहा।
