PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
पाली-सुमेरपुर उपखंड के लापोद ग्राम में 8 दिवसीय श्री गणेश स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा इस महोत्सव को लेकर श्री सनातन नवयुवक मंडल श्री हनुमान मित्र मंडल व ग्राम वासी तैयारी में लगे हुए हैं लापोद ग्राम में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होगा इस कार्यक्रम में सामूहिक आरती रात्रि भजन संध्या 14 सितंबर देवजुलनी एकादशी को रेवाड़ी कार्यक्रम व गणेश जी वर्गोडा जुलूस वह भजन संध्या का आयोजन भी होगा