PALI SIROHI ONLINE
लालसोट-दौसा के लालसोट में 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह रामगढ़ पचवारा के राणौली गांव की है। जानकारी के अनुसार खेत में बोरवेल का काम करने के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई। इससे पहले दूसरे लोग उसकी मदद कर पाते वह करीब 30 फीट की गहराई में फंस गया।
घटना की सूचना मिलने पर बिछ्या सरपंच विष्णु शर्मा और तहसीलदार मदनलाल मीणा मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रामनिवास को बाहर निकाला गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने जांच के दौरान रामनिवास मीण को मृत घोषित कर दिया।