PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के लालराई ग्राम में मेघवाल समाज बाली क्षेत्र का प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न, अखिल मेघवाल विकास संस्था राजस्थान, तहसील शाखा बाली के बैनर तले एवं सम्पूर्ण बाली तहसील के समाज बन्धुओं के सहयोग और लालराई ग्रामवासियों के अगुवाई में मेघवाल समाज का तृतीय प्रतिभावान सम्मान समारोह बाली तहसील के गांव लालराई में प्रतिभाओ के सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ।
संस्थाध्यक्ष डोवाराम भटनागर करनवा एवं आयोजन से जुड़े लालराई गांव के वरिष्ठ समाज सेवी कलाराम भाटी, डाॅ० सत्यप्रकाश भाटी, अनिल भाटी, बी आर भाटी लालराई, एम एल भाटी, गोमाराम भाटी, डोवाराम भाटी, एवं संस्था के पदाधिकारी मोहनलाल बावल मुण्डारा, बाबुलाल बावल कोट जवानाराम परमार चामुंडेरी ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ में मुख्य अतिथि महंत गणेश नाथ श्री गणेश शिव मठ सांचौर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया।
संत गणेशनाथ ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाकर ही समाज का उत्थान संभव, जिस समाज में शिक्षा नहीं वो समाज अंधकार में जीने के लिए मजबूर हो जाता है. आज समाज की बेटिया उचाईयो को छू रही है, बालिका शिक्षा से समाज की नीव को मजबूती मिलती है, उन्होंने नशा त्यागकर भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित कर भविष्य संवारने का संदेश भी दिया।
क
ार्यक्रम में रणछोडलाल तहसीलदार केकड़ी, अन्ना राम मोबारसा सी बी ई ओ रेवदर, डाॅ० गोविन्द दहिया जोधपूर, जगदीश चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत सेसली भाग लिया।
समारोह में 115 छात्र छात्राए, एवं 59 नव नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया।
आयोजन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने में संरक्षक नाथाराम परमार बोया, सचिव अमराराम परमार पातावा, मूलाराम परिहार पादरला, मांगीलाल परिहार मुण्डारा, केसाराम राठौड़ लुणावा, हरजीराम राठौड़ मिरगेश्वर, धन्नाराम राठौड़ श्रीसेला, जवानाराम परमार चामुण्डेरी, जयंतीलाल भाटून्द, दिनेश मेंशन, मदन पारगी, मदन सोलंकी फालना गांव, ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश सरेल बारवा एवं केसाराम राठौड़ लुन्दाडा ने किया।