PALI SIROHI ONLINE
लालगंज-लालगंज के उदयपुर थाना क्षेत्र के अठेहा गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जवाहर लाल सरोज (37) ने गुरुवार की रात को अपनी पत्नी से विवाद के बाद घर के कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि जवाहर लाल शराब के नशे में घर लौटे थे, जिसके बाद उनकी पत्नी से कहा-सुनी हुई। नाराज होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सुबह जब पत्नी ने उनका शव पंखे से लटका देखा तो जोर-जोर से चीखने लगी, जिससे आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। परिवारवालों ने आनन-फानन में उन्हें निजी वाहन से सांगीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी से हुआ था विवाद
घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह सांगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में एक 19 वर्षीय बेटा कपिल सरोज है, जो गुजरात में मजदूरी करता है, और एक 12 साल की बेटी भी है।
सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।