
PALI SIROHI ONLINE
लालगंज। उत्तर सिक्किम के मंगन जिले में एक दर्दनाक हादसे के बाद प्रतापगढ़ के एक नवविवाहित जोड़े के लापता होने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
हनीमून पर गए दंपति उस वाहन में सवार थे जो भारी बारिश के कारण करीब 1000 फीट गहरी खाई में गिरकर तीस्ता नदी में समा गया। हादसे में एक की मौत, दो घायल और आठ लोग लापता हैं, जिनमें प्रतापगढ़ का नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है
पूरा घटनाक्रम जानिए
प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील क्षेत्र के पट्टी कोतवाली अंतर्गत धनगढ़ सराय छिवलहा गांव निवासी विजय सिंह उर्फ डब्बू की 26 वर्षीय बेटी अंकिता की शादी हाल ही में 5 मई को बड़े धूमधाम से हुई थी। उनका विवाह राहाटीकर गांव, थाना सांगीपुर निवासी शेर बहादुर सिंह के बेटे कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) के साथ संपन्न हुआ था। 9 मई को अंकिता की ससुराल विदाई हुई।
शादी के बाद 24 मई को नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने सिक्किम गया था। वे उत्तर सिक्किम के मंगन जिले के चुंगधांग इलाके में घूमने पहुंचे थे और 29 मई की रात गंगटोक लौट रहे थे। उसी दौरान भारी बारिश के बीच सैलानियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर करीब 1000 फीट नीचे तीस्ता नदी में जा गिरा।
दर्दनाक हादसा
हादसे में एक सैलानी की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि आठ लोग लापता हैं। लापता लोगों में कौशलेंद्र और अंकिता भी शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही सिक्किम पुलिस और सेना के जवान राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
परिवारों में पसरा मातम
इस खबर के पहुंचते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। कौशलेंद्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। अंकिता के पिता विजय सिंह ने बताया कि 23 मई को बेटी की विदाई दोबारा तय हुई थी, लेकिन हनीमून का वेटिंग टिकट 22 मई को कंफर्म हो गया, जिस पर लड़के के पिता ने कहा कि पहले घूम आने दो, फिर विदाई कर लेंगे। अब इस हनीमून यात्रा ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
राहत कार्य जारी
सिक्किम पुलिस और सेना की टीमें लगातार लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। नदी में बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। परिजन लगातार प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं और अपने प्रियजनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।