PALI SIROHI ONLINE
लालगंज-प्रतापगढ़ के लालगंज के एक गांव से नाबालिग किशोरी का अपहरण होने के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। साथ ही, आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
अपहरण की घटना की जानकारी
27 सितंबर को, लालगंज कोतवाली के एक गांव की नाबालिग किशोरी को एक युवक ने जबरदस्ती अपने साथ भगा लिया। किशोरी के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की। कोतवाली निरीक्षक नीरज कुमार यादव के निर्देश पर उप निरीक्षक कबीरदास और आरक्षी प्रवीण कुमार ने आरोपी की तलाश में जुट गए।
पुलिस की कार्रवाई और किशोरी की बरामदगी
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर इलाके के कटरा दुग्धा नहर के पास से अपहृत किशोरी को और आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी प्रयागराज मऊआइमा 124 सराय अतन उर्फ नौगीरा का निवासी सम्राट प्रताप पुत्र शारदा प्रसाद बताया गया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। बरामद किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। कोतवाली निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।