PALI SIROHI ONLINE
लालगंज। प्रतापगढ़ की कंधई पुलिस ने बीएस 6 वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली यूरिया के फर्जी कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नामी कंपनियों के डिब्बे, यूरिया बनाने की मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
इटवा बाजार में कुछ लोगों ने बीएस 6 बड़े वाहनों (ट्रक, बस) के लिए नकली यूरिया का कारोबार शुरू किया था। इन लोगों ने बाजार में ही एक नकली फैक्ट्री स्थापित की और टाटा गल्फ सहित अन्य नामी कंपनियों के ब्रांड के डिब्बों में नकली यूरिया बेचने लगे।
वाहन चालकों की शिकायतें
वाहन चालकों ने शिकायत की कि नकली यूरिया के कारण उनके वाहनों का माइलेज घट रहा था और अक्सर वाहन बंद हो रहे थे। जब ड्राइवरों ने विक्रेताओं से इसकी शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कंधई थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित ने अपने दल बल के साथ फैक्ट्री पर छापेमारी की। मौके से सुल्तानपुर जनपद के बाबूगंज महमूदपुर तमजीर और तिगुड़ी निवासी जलीलुदीन को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक बाल अपचारी और सलीमुद्दीन भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि इस नकली केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री की शिकायत टाटा मोटर्स और गल्फ कंपनी के अधिकारियों द्वारा की गई थी। छापेमारी में 50 से अधिक डिब्बे, जिन पर नामी कंपनियों के हॉलमार्क लगे थे, बरामद किए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।