PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-कुंडाल बेरा के निकट राह चलती एक महिला की सोने की कंठी तोड़ कर दो बाइक सवार युवक फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार देवी पत्नी घीसू लाल माली निवासी कुंडाल (रायपुर) सोमवार की दोपहर में अपने बेरे से घर की ओर जा रही थी। उसी समय टोल प्लाजा की ओर से बाइक पर आए दो युवकों ने महिला को रोक कर उससे रास्ता पूछा।
जब वह रास्ता बता रही थी उसी समय दोनों युक्कों ने उसके गले में पहनी हुई सोने की कंठी को तोड़ने का प्रयास किया। महिला ने जब इसका विरोध किया और कंठी पकड़ ली तो युवकों ने ब्लेड अथवा किसी धारदार वस्तु से कंठी तोड़ने का प्रयास किया। छीना झपटी के दौरान धारदार वस्तु से महिला के हाथ पर चोट भी आई। कंठी तोड़कर बाइक सवार दोनों युवक फरार हो गए।
कंठी लूट की घटना के बाद महिला के परिजनों एवं ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज में नजर आए दो अज्ञात युवकों की तलाश प्रारंभ की।

