PALI SIROHI ONLINE
बाली। कुमटिया से हुआ पैदल संघ रवाना, माँ आशापुरा मंदिर नाडोल के लिए, आज सुबह रवाना , प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मनोहरसिंह, बाबूसिंह, वीरेंद्रसिंह,विजयसिंह ने बताया की आज रात्रि विश्राम मुंडारा माताजी और कल शाम नाडोल पहुँचेंगे।
नवरात्रि को प्रातः काल के समय आरती में भाग लेकर प्रसादी का भोग लगाकर 3 अक्टूबर को पुनः लोटेंगे। kumtiya से पैदल संघ माँ आशापुरा मंदिर नाडोल के लिए रवाना होने पर सरपंच कुसा राम गरासिया ओर उप सरपंच करन सिंह चौहान ने सभी माताजी के श्रदालुओ को सुभकामनाए देते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की।