
PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद में तालाब फूटने से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए हैं। जिले के ओडा गांव (कुंभलगढ़) में शुक्रवार दोपहर 12.30 ये हादसा हुआ।
इसके बाद से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है। वैन से निकले कुछ लोगों ने किनारे में आने की कोशिश की, लेकिन वे पास के पेड़ों पर ही फंस गए हैं।
दरअसल, मौसम के नए सिस्टम के कारण अजमेर, पुष्कर, पाली, राजसमंद में सुबह से तेज बरसात हो रही है। अजमेर और पुष्कर में तो बाढ़ को हालात हो गए हैं।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, कोटा, बूंदी, टोक, भीलवाड़ा और पाली भी भारी बारिश को रेड अलर्ट जारी किया है।


