
PALI SIROHI ONLINE
पाली | राजसमंद-पाली जिले में फैले कुम्भलगढ़ अभयारण्य में 1 जुलाई से वनपथ सफारी नहीं होगी। मानसून और वन्यजीवों के मैटिंग काल को देखते हुए वनपथ सफारी बंद करने का निर्णय लिया गया है। सफारी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगी। पर्यटक 30 जून शाम 7 बजे तक ही वनभ्रमण कर सकेंगे। हाल ही में हुई बारिश के बाद प्राकृतिक सौंदर्य निखर आया है।