PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
कुंभलगढ़ में जल्द मिलेगी बड़ी सौगात राज्य सरकार द्वारा गठित एक्स्पर्ट ,कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है अब सरकारी तौर पर कभी भी प्रदेश के छठे टाइगर रिजर्व को जल्द टाइगर मिलने की उम्मीद जगी है, अगर यह सच मे साकार होता है कार्य तो इससे कुंभलगढ़ के होटल रिजोर्ट एवम जिप्सी मालिक वह गाइड के साथ साथ स्थानीय लोगों को मिलेगा फायदा और पर्यटक का सैलाब टाइगर का दीदार करने आएंगे कुंभलगढ़ सुनेंगे जल्दी दहाड़।