PALI SIROHI ONLINE
प्रतिभाओ को उच्च स्तरीय शिक्षा और अच्छे संस्कार देने से ही देश व समाज का विकास संभव, कैबिनेट मंत्री कुमावत समाज प्रतिभावन सम्मान समारोह के अवसर पर 131 प्रतिभाओं का हुआ सम्मानतखतगढ 25 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहां की समय के अनुसार आने वाले 10 वषोॅ मे आईटी युग, गुगल युग, मोबाईल युग से तेजी से बदलाव आएगा। और प्रतिभाओ को उच्च स्तरीय शिक्षा और अच्छे संस्कार देने से ही देश व समाज का विकास संभव होगा। यह बात बुधवार को खेड़ावास बस्ती कुमावत समाज न्याति नोहरा प्रांगण में श्री कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति तखतगढ़ के तत्वावधान में आयोजित कुमावत समाज के 26वे प्रतिभावन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर अपने मंच पर संबोधित कर रहे थे। मंत्री कुमावत ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उपस्थित मात्रशक्तियों सै कहां की बेटा हो या बेटियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ- साथ अच्छे संस्कार देने की बात कही जिससे देश और समाज के विकास में उच्च पदों पर पहुंच सके। उन्होंने कहा शिक्षित बिटिया दो परिवारों को संवारेगी। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता के तौर पर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छगनलाल मालविया जिला परिवहन अधिकारी जालोर,अक्षय कुमावत सहायक अभियन्ता,सिंचाई विभाग सुमेरपुर,सुश्री विनिता प्रजापति अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका शिवगंज,सुश्री सीमा कुमावत विधि अधिकारी जालोर और कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश कुमावत बिलाड़ा ने भी समाज में बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने एवं शिक्षा पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व अतिथियों के हाथों मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह के मंच पर कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति द्वारा अतिथियों का साफा एवं माला पहन कर मोमेंटो देखकर सम्मानित बहुमान किया गया।
–131 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान, बुधवार को आयोजित समारोह के अवसर पर अतिथियों एवं भामाशाहो के हाथों समाज की होनहार 131 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित पत्र एवं मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।
–इनका हुआ सम्मान , 26वे प्रतिभा समारोह 2024 के अवसर पर सहयोगकताॅ भामाशाह छतराराम नथाराम चांदोरा जमनादेवी परिवार सहित, गलबाराम नथाराम चांदोरा, श्रीमती टमू देवी रतनलाल पोनेचा पुत्र रूपेश पोणेचा, नारायणलाल नवाराम मेवाड़ा,जवानाराम मादाराम बड़वाल, पुष्पा कुमारी शंकरलाल मूलाजी पोणेचा, श्रीमति पनी देवी धर्माराम अमराराम सालेसा,जयंतीलाल कसुआराम सूनदेशा,श्रीमति पोनी देवी भूराराम जसाराम रामीणा, दिनेश कुमार वीराराम पोणेचा,पुखराज देवाराम पाड़ीवा सहित नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा का कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति के पदाधिकारी द्वारा सोल ओढाकर एवं साफा एवं माला पहनकर मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया। समारोह के समापन पर समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाडीवा ने सभी अतिथियों एवं भामाशाहो का आभार व्यक्त किया मंच संचालन परशुराम ने किया। कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र चांदोरा दिनेश कुमार LB, राजेश कुमावत, परशुराम, शांतिलाल, त्रिभुवन, अकाराम, वागारम सहित समिति के कार्यकारिणी एवं सदस्य गण एवं सैकड़ो की तादात में महिलाएं सहित समाज बंधु मौजूद रहे।