PALI SIROHI ONLINE
कुचामन जिले में पादूकलां पुलिस थाना क्षेत्र के बिखरनिया खुर्द बस स्टैंड पर शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे के करीब निजी बस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक हरजू देवी (79) पत्नी अब्दुल खां लुहार निवासी बिखरनिया खुर्द अपने गांव से पालड़ी जा रही थी। इस दरम्यान बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर बुजुर्ग महिला पहुंची तो उसे बस ने चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पादूकलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार किया। शव का हरसौर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।