
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही कृष्णगंज गांव में 29 दिन पहले 2 मई को दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गैंग पहले रैकी करती थी और फिर सूने मकानों को निशाना बनाती है। एक व्यक्ति को बाहर निगरानी पर रखते हैं। अन्य आरोपी मकानों के ताले तोड़कर चोरी करते हैं।सदर थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि एएसपी प्रभुदयाल धानिया व सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी के सुपरविजन में खुलासा किया।
तीन आरोपी राजू उर्फ वना, भेराराम व विजय कुमार को दस्तयाब कर 30 मई को गिरफ्तार किया गया। 31 मई को प्रकरण में वांछित मूल. अजिया उर्फ अर्जुन को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में हैडकांस्टेबल श्यामा, कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल डूंगरसिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल मूलाराम और कांस्टेबल इंदू शामिल थी। गैंग ने सिरोडी, कृष्णगंज, सिरोही, शिवगंज में दिन दहाड़े सुने मकानों के ताले तोड़कर चोरियां करना स्वीकार किया है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।
उज्जवल कुमार पुत्र हेमंत कुमार रावल निवासी कृष्णगंज ने 2 मई को रिपोर्ट दी थी। उस दिन दोपहर 1 बजे वह दादा के साथ सिंदरथ खेतलाजी मंदिर गए हुए थे। दोपहर 3 बजे लौटे तो मकान का ताला टूटा हुई था और अंदर से सोने-चांदी के गहने व नकदी गायब थी। एसपी सिरोही के निर्देश पर थाना पर अलग-अलग टीमें गठित कर मुल्जिमान की तलाश जगह-जगह की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता मिली।