PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। पाली जिले के बाली उपखंड के कोयलवाव ग्राम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत महात्मा गांधी की जयंती पर ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाली विधायक व पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत थे विशेष अतिथि प्रधान पानरी देवी सामता राम गरासिया भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में बाली पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने मौजूद ग्रामीणों से स्वच्छता की शपथ दिलाई इस दौरान विकास कार्यों व मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वच्छता का महत्व भी बताया गया
कोयलवाव में ब्लॉक स्तरीय इस कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत वह बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के नेतृत्व में ब्लॉक के विभिन्न अधिकारियों कार्मिकों ने गांव के गली नुक्कड़ चौराहो की साफ सफाई कर ग्रामीणों को गांव गली मोहल्ले को सदैव स्वच्छ रखने का संदेश दिया जिससे कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्वच्छता के महत्व को बताया
इसी कार्यक्रम में महात्मा गांधी की जयंती पर विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने महात्मा गांधी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित किया वहीं विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित किया वहीं तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत ने गांधी जी की तस्वीर के आगे अगरबत्ती प्रज्वलित कर स्वच्छता का संकल्प लिया
इसी दौरान बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ने बताया कि स्वच्छता क्यों आवश्यक है उन्होंने स्वच्छता का विस्तार से बताते हुए एक उदाहरण के तौर पर कहा कि डेंगू व मलेरिया का मच्छर दिन के समय ही काटता है अगर कार्यालय संस्थाओं घर गली मोहल्ले में पानी का भराव रहेगा और अस्वच्छता रहेगी तो मच्छर जनित रोग होने की पुनः संभावना रहती है इसके लिए यह बहुत आवश्यक है कि सभी स्वच्छता नितांत आवश्यक है उन्होंने इस अभियान के तहत स्वच्छता का महत्व बताया
बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार में घर घर घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के दर-दर घूमने वाले बेघर लोग अपने स्थाई घर का सपना अब साकार करेंगे उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जयपुर में दुर्गा पूजा टोंक रोड स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विमुक्त घुमंतू व अर्द्ध घुमंतु परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किया जिसके तहत बाली तहसील के विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतु परिवारों को भी आवशिय पट्टा वितरण किया जाएगा
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत प्रधान पानरी देवी सामता राम गरासिया विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया सीडीपीओ भगवान सिंह शेखावत शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह सान्धु क्षेत्रीय वन अधिकारी किशोर कुमार पूर्व प्रधान सामता राम गरासिया सरपंच बासु बाई गरासिया सहायक कृषि निदेशक फुलाराम जलदाय विभाग के AEN भंवरलाल पिंडेल नाना विद्युत निगम के AEN इंद्रजीत मीणा प्रवीण कुमार नाना नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा अतिरिक्त विकास अधिकारी दिनेश गहलोत कुंजीलाल मीणा नोपा राम गरासिया बाली हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजरुदीन ग्राम विकास अधिकारी रतनलाल गाडरी काकराड़ी ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार RI श्रवण कुमार नाडीया ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार जोशी सहित विभिन्न वार्ड पंच विभिन्न जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद रह इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर स्वच्छता का संदेश दिया इस कार्यक्रम में आशा महेश हिंगड़ चैरिटेबल ट्रस्ट घाणेराव का भी सहयोग रहा