PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक केसाराम खेवाड हुए सेवानिवृत। सेवानिवृत होने पर ग्रामीणो व शिक्षकों ने भव्य स्वागत कर दी विदाई इस दौरान गाजे बाजे के साथ वरिष्ठ शिक्षक केसाराम का कोठार ग्राम में भी हुआ भव्य स्वागत कोठार ग्राम में सरपंच प्रतिनिधि थाना राम प्रजापत सहित ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर किया बहुमान इस दौरान पारिवारिक सदस्य भी भव्य स्वागत करते नजर आए गौरतलब है कि वरिष्ठ शिक्षक कैसाराम विनम्र शांत और शीतल स्वभाव के धनी है 10 साल तक शिक्षण कार्य के साथ निर्वाचन विभाग का बी एल ओ का कार्य भी पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया