PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखण्ड के कोठार ग्राम में 16 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले तालाब पूजन कार्यक्रम से पहले सरपंच भीकी देवी प्रजापत के निर्देशानुसार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत ने ग्रामीणों के साथ तालाब पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
इस दौरान करण सिंह, जगतसिंह, गणपत सिंह, नाथूसिंह अनोपसिंह,, मांगीलाल प्रजापत, बाबू भाई हिरागर, समाजी,मोडाजी, खेताराम, सादला राम, सांकला राम देवासी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
वीडियो
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल