
PALI SIROHI ONLINE
बाली। कोठार राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पित मनाई एवं उनके द्वारा देश को दिया गये योगदान को कार्यकर्ताओं ने याद किया
इस मौके पर पंचायती राज संगठन बाली ब्लॉक अध्यक्ष थाना राम प्रजापत कोठार, याक़ूब मोयला,पोमाराम परिहार मालनू,मंगल सिंह चौहान कोठार,मदन मीणा,शंकर लाल वार्ड पांच,दिनेश मेघवाल,शंकर लाल मीणा,अशोक मीणा, भगवाना राम मीणा, दिनेश जोगी,तलसाराम देवासी,प्रभु राम प्रजापत,रामाराम देवासी, चुनीलाल मीणा आदि मौजूद रहे।


