PALI SIROHI ONLINE
बाली-कोठार के पास डीएफसीसी ट्रैक पर शनिवार को मालगाड़ी से टकराने से भालू की मौत हो गई। घटना पोल संख्या 810/40 पर अल सुबह हुई। भालू नर था व उसकी उम्र करीब 9-10 साल का था।
क्षेत्रीय वन अधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। पंचनामा बनाकर भालू का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक सुमेरपुर, बीजापुर, बिसलपुर व बेड़ा ने किया। भालू का अंतिम संस्कार वन विभाग व ग्रामीणों व रेलवे कार्मिकों की मौजूदगी में किया गया। कोठार, कांबेश्वर महादेव मंदिर व कबा वाले जंगल में भालुओं की आवाजाही है। ट्रैक के सुरक्षा दीवार या फेंसिंग नहीं होने से पैंथर भी मर चुका है।