PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
बाली उपखंड के कोठार से फालना की और एक युवक जहां रहा था कि जवाई बांध के समीप बाइक सवार युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया पुलिस के अनुसार फालना निवासी केवाराम देवासी कोठार से फालना की ओर जा रहा था कि उस पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां से उसे पाली रेफर किया गया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
वीडियो
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*