PALI SIROHI ONLINE
बाली। कोठार ग्राम में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा ग्राम पंचायत कोठार के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क परामर्श, जांच एवं विशाल चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
चिकित्सालय के मार्केटिंग हैड महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि शिविर में सभी बीमारियों की जांच हेतु वरिष्ठ चिकित्सको की टीम मौजूद रही इस दौरान 75 मरीजों की जांच की गई और दवाई दी गई।
इस दौरान सरपंच भीकी देवी प्रजापत, उप सरपंच पवन कुंवर
समाजसेवी पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत, करण सिंह, पबाराम मीणा, जवानाराम गोंगल सहित ग्रामीण सहयोग मरीजों का सहयोग करते नजर आए।

