PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के कोटा जिले के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को पुलिस की वर्दी पहनकर आए कुछ बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर 38 लाख रुपए लूट लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि गुमानपुरा स्थित टीचर्स कॉलोनी निवासी विशाल ने रिपोर्ट दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने कमरे में अकेला था। इस दौरान चार बदमाश घर में घुसे। दो ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उन्हें घर में रुपए कहां पर रखे हुए हैं, इसकी जानकारी थी। बदमाशों 38 लाख रुपयों से भरा बैग कार में रखा और विशाल को साथ में बिठाकर ले गए। बाद में विशाल को हैंगिंग ब्रिज पर छोड़ फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों को तलाश रही है।