PALI SIROHI ONLINE
कोटा-राजस्थान में शनिवार को सर्द हवा और बादल छाने से पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं एक-दो दिन बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने की संभावना जताई है। जिसमें राज्य के कुछ जिलों में बारिश की आशंका है।
मौसम केन्द्र के अनुसार तीन और चार फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके प्रभाव से उत्तरी और पूर्वी जिलों में बारिश होगी। इससे पहले आगामी 48 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी। इधर, शनिवार को 18 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जो अगले 24-48 घंटे में मौसम में परिवर्तन लाएगा। जिसके कारण राजस्थान के 6 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसमें उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर जिलों समेत आस-पास के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।