PALI SIROHI ONLINE
कोटा-पति पत्नी की आपसी कहासुनी के तंग आकर एक युवक ने नदी में कूदकर जान दे दी। घर पर सूचना पहुंची तो पत्नी भी दौड़ती हुई पुलिया तक पहुंची और नदी में कूदने लगी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। यह चौंकाने वाला घटनाक्रम रविवार को कोटा शहर में घटित हुआ।
पुलिस के मुताबिक, नयापुरा थाना क्षेत्र में सुबह एक युवक ने चंबल नदी कूदने की सूचना मिली। गोताखोरों ने शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान कुन्हाड़ी चंबल पुलिया के पास निवासी जगन पंजाबी के रूप में हुई।
तीन माह से अलग रही थी पत्नी
जगन का पत्नी के साथ में विवाद चल रहा था। तीन माह से उसकी पत्नी अलग रह रही थी। शनिवार को उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। रविवार को पत्नी के साथ कहासुनी के बाद जगन सीधा चंबल की बड़ी पुलिया पर पहुंचा और नदी में कूद गया। सूचना मिलने पर पत्नी भी छोटी पुलिया पर पहुंच गई। उसने भी नदी में कूदने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।