PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के कोटा जिले में स्थित एमबीएस अस्पताल में मंगलवार को अजीब घटनाक्रम हुआ। यहां चार साल पहले मृत बच्चे की आत्मा लेने के लिए परिजन अस्पताल पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो तनाव की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने तीन जनों को नयापुरा थाने ले गई। आपसी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ
जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के डापटा पंचायत के झाडगंज निवासी मनराज की मौत चार साल पहले बीमारी से अस्पताल में मौत हो गई थी। मनराज के परिजन मंगलवार सुबह एमबीएस अस्पताल में उसकी आत्मा लेने पहुंचे। करीब 20-25 लोगों के समूह में कई महिलाएं भी शामिल थी। ग्रामीण अस्पताल के गेट पर पूजा करने लगे। कुछ देर बाद एक महिला के शरीर में देवता आने की बात कहकर वे अस्पताल के भीतर प्रवेश करने लगे।
अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस चौकी के जवानों ने उन्हें अंदर जाने से रोक लिया। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वे जबरन भीतर घुसने लगे। इस पर पुलिस ने तीन लोगों को नयापुरा थाने भेज दिया। इस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
पहली बार नहीं…
गौरतलब है कि एमबीएस अस्पताल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी यहां ऐसी घटना घटी होती रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अंधविश्वास के चलते परिजन कई बार ऐसा करते हैं।
