
PALI SIROHI ONLINE
कोटा-: मानसून की पहली बारिश के बाद गुरुवार को चम्बल नदी के बांधों में पानी की आवक तेज हो गई। राणा प्रताप सागर बांध में 24 हजार 787 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। यहां पर बिजलीघर से बिजली उत्पादन कर 1071 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। जवाहर सागर बांध में 1279 क्यूसेक पानी की आवक और बिजली उत्पादन कर 3 हजार 503 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। इससे कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 1889 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। गांधीसागर बांध में पानी की आवक शून्य रही
कोटा बैराज का जल स्तर कितना है
बांध का नाम – भराव क्षमता – जलस्तर
गांधीसागर – 1312 – 1287.03
राणा प्रताप सागर – 157.50 – 1155.80
जवाहर सागर – 978 – 974.80
कोटा बैराज – 854 – 852


