PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सादड़ी समारोह में एक विवाहिता से छेड़छाड़ करने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बाद में महिला और उसके परिजन शादी समारोह से निकल गए। वे कुछ दूरी पर गए ही थे कि दूसरे पक्ष के लोग उनके पीछे आए और लाठी-सरियों से मारपीट की। इस घटना में महिला सहित 6 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के कोट बालियान गांव में शादी थी। जहां 25 साल की लक्ष्मी अपने परिवार के साथ गई थी। आरोप है कि खाना खाते समय एक व्यक्ति ने उसे अश्लील इशारा किया। इस पर उससे बहस हो गई। दूसरों लोगों ने समझाइश कर मामला शांत किया। खाना खाने के बाद वे शादी समारोह से निकलकर कुछ दूरी पर गए ही थे कि दूसरे पक्ष के लोग पीछे से आए और लाठी सरियों से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के सादड़ी गांव निवासी 26 साल का शंकर पुत्र बाबूराम, आना गांव निवासी 25 साल की लक्ष्मी पत्नी मीठालाल, 20 साल का रूपाराम पुत्र बाबूलाल, 24 साल का केशाराम पुत्र आदाराम, 30 साल का मीठालाल पुत्र आदाराम और 18 साल का प्रकाश पुत्र भगाराम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बाली हॉस्पिटल ले गए। जहां से उन्हें रेफर किया गया। सभी घायलों को रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।

