PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
बाली। कोट बालियान में गोंडवाड केटर्स एवं केटरिंग एसोसियेशन बाली का स्नेह मिलन आयोजन किया। कोट बालियान में गोडवाड केटर्स एवं केटरिंग एसोसियन का स्नेह मिलन रविवार को अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत बालराई अध्यक्षता में आयोजित कि गई । कुमावत ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया साथ हि सर्वे सहमति से किसी भाई के समस्या की समाधान के लिए सुझाव लिये गये एवं आगामी स्नेह मिलन व बैठक के लिए स्थान का चयन किया साथ हि आगामी कार्य योजना बनाई गई ।
इस कार्यक्रम में रोहिणी ट्रेडर्स मुण्डारा के यशपाल सिंह राजपुरोहित द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया व सभी सदस्यों को बेग वितरण किये गये । साथ हि संगठन के सदस्यों द्वारा अतिथियों व भामाशाह परिवार को माला व साफा पहनाकन व स्मृति चिन्ह व बेग देकर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर अर्विद सिह पुर्व सरपंच शिवतलाव, यशपाल सिंह राजपुरोहित,भोपाल सिह, मंजित, अध्यक्ष शंकर भाई कुमावत बालराई, उपाध्यक्ष नारायण लाल माली घाणेराव,अशोक भाई माली रानी, ललित भाई माली सेवाड़ी , राजुसिह राजपुरोहित मादा , प्रताप सिंह पांचलवाडा, अशोक दवे देसुरी, प्रकाश सिंह पातावा , प्रभुसिह जीवंद कला , वजाराम कुमावत, धनजी बाली , राणाराम देवासी बमणीया, वजाराम देवासी कोसेलाव, मुकेश वैष्णव देसुरी , पुराराम बाली , दिनेश चौधरी बडोद, राणाराम देवासी बमणीया,सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे । साथ हि सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन राजुसिह मादा द्वारा किया गया ।