PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के कोट बालियान ग्राम में 68 वी जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 13 वर्ष छात्र के समापन समारोह में रा० उ० मा० वि० कोट बालियान में आयोजित हुआ।
बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा हैं कि खेलो से व्यक्तित्व का समृग विकास होता हैं। वे आज 68 वी जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 13 वर्ष छात्र के समापन समारोह में रा० उ० मा० वि० कोट बालियान में मुख्य अतिथि के पद से विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रतियोगिता में विजेता बाली व उप विजेता बाली को सील्ड एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। परेड में प्रथम रा.उ.मा.वि. कोट बालियान को भी कप-पदान किया।
संयोजक व प्रधानाचार्य सुमेर सिंह सोनीगरा ने अतिनियों एवं खिलाडीयो का सम्मान किया। शारीरिक शिक्षक जगदीश कुमार लोहार ने बताया कि निर्णायक मंडल व चयनकर्ता जे०पी० चौहान, दिनेश वैष्णव, राजेन्द्र कुमार, मनोज आर्य आदि ने सहयोग किया।
विभागीय पर्यवेक्षक मोहन लाल बावल ने पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में मैचो का पर्यवेक्षण किया। इस अवसर पर सरपंच हजा बाई, उपसरपंच देवराज जैन, ग्रा. से.स. समिति अध्यक्ष हनवन्त सिंह चौहान SMC अध्यक्ष नारायण लाल माली, समाजसेवी विनोद सैन, सॉकलाराम देवासी, हुली बाई बावल, कमलेश प्रजापत, विनोद बावल, रमेश प्रजापत, सुमेर सिंह सोलंकी, भगवत सिंह केरापुरा, हणवन्त सिंह सोलंकी, दरगाराम घाँची, हिन्दुराम चौधरी, प्रदीपसिंह राठौड़ रमेश बावल ने भामाशाह के रूप में सहयोग किया।
अजयपाल सिंह सोलंकी कोट बालियान को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। मंच संचालन प्रवीण वैष्णव ने किया।