PALI SIROHI ONLINE
बाली। कोट बालियान में सर्व हिंदू समाज कोट बालियान के सदस्य बंधुओ ने 17.08.24 हिंदू आक्रोश रैली बाली तहसील को लेकर बैठक आयोजित की जिसमे विहिप बाली जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी , नरेन्द्र परमार , नेतीराम जनवा, धीरज चारण उपस्थित रहे।
नरेन्द्र परमार ने हिंदू आक्रोश रैली एवम ज्ञापन को लेकर प्रस्तावना रखी एवम आज की उदयपुर में विद्यार्थी की हुई निर्मम हत्या की भर्त्सना की और ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिंदू धर्म प्रेमियों को बाली में आयोजित हिंदू आक्रोश रैली में उपस्थित रहने का निवेदन किया। वनाराम चौधरी ने बांग्ला देश और वर्तमान देश की स्थिति को देखते हुए हिंदू समाज को एकजुट होकर बाली की आक्रोश रैली में सबको साथ में लेकर आकर रैली को सफल बनाने का निवेदन किया।
बैठक में नारायण प्रजापत,वकील भरत माली, वकील अक्षय मेवाडा, छगन प्रजापत , रमेश चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मातृ शक्ति की उपस्तिथि रही