PALI SIROHI ONLINE
बाली। ग्राम पंचायत कोट बालियान के लालराई रोड पर स्थित गोचर भूमि में खीमावत ट्रस्ट रानी एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन मे पौधारोपण कार्य का उद्घघाटन किया गया जिसमें करीब 10000 पौधे लगाए जाएंगे
उद्घघाटन समारोह में उपस्थित सरपंच हंजाबाई देवासी एवं एवं खीमावत ट्रस्ट के मैनेजर रंजीत दुलावत एवं वार्ड पंच वेनाराम देवासी नरेश सोलंकी रूपाराम मीणा दलवीर सिंह मोहब्बत सिंह जी, भरत माली,हनवंत सिंह सोलंकी, एडवोकेट साँकलाराम देवासी एवं ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र यादव ,रणजीत सिंह चौहान,बसन्त भाई ,शंकर भाई, दौलतसिह, तेजाराम,हीरारामजी ,नेनारामजी,रामलाल माली,चम्पालाल,चुनीलाल,अन्य ग्रामीण उपस्थित थे