PALI SIROHI ONLINE
सुरेश कुमावत
बाली के कोट बालियान में मतदाता विशेष गहन पुनिरीक्षण (SIR) बड़ी ब्लॉक के कांग्रेस पार्टी के अधिकृत BLA की बैठक कार्यशाला बाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी यशपाल सिंह की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई
बैठक में विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री पाली कांग्रेस लोक सभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल बाली विधानसभा प्रभारी देवी सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे
बाली विधानसभा प्रभारी देवी सिंह सिसोदिया ने समस्त एस ए आर की जानकारी दी लोगों के फॉर्म भरने तक जमा करने तक सभी बीएलए एवं कार्यकर्ताओं को बताया गया
पूर्व राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल ने कहा है कि जो वोट चोरी हो रही है जो चुनाव आयोग SIR करवा रहा है इसमें हमें प्रत्येक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का फॉर्म भरवा कर हमें रिसीव कॉपी दूसरी प्राप्त करनी है कांग्रेस के हर व्यक्ति और अन्य लोगों के जो कम पड़े लिखे लोग हैं उनको हमें फॉर्म भरकर देना है राहुल गांधी जो वोट चोरी की देश में आवाज बुलंद कर रहे हैं हमें इसमें मजबूती से भाग लेकर राहुल गांधी को मजबूत करना है आज इतने कार्यकर्ता देखकर बहुत ही खुशी हुई बाली में कांग्रेस का कार्यकर्ता बहुत मजबूत है मुझे आप पर गर्व है
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा है कि तमाम मंडल नगर में हमें SIR को लेकर लोगों को जागृत करना है ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिवार कांग्रेस जनों के फार्म भरवा कर में जमा करने हैं
कोई भी सरकारी बीएलओ बदमाशी करता है तो आप उसकी सूचना हमें देंगे
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कुछ जगह सरकारी bLO सिर्फ एक फॉर्म दे रहे हैं हमें वापस रिसीव कॉपी नहीं दे रहे हैं ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा है कि मैं बाली निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ऐसे लोगों की लिस्ट बनाकर देंगे
हर एक कांग्रेस के कार्यकर्ता को सावधान रहने की जरूरत है
साथ में इन लोगों ने भी संबोधित किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव डिंपल राठौर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव चंदन सिंह बारवा जिला महासचिव अनिल भाटी जिला सचिव सुरेश कुमावत नाना ब्लॉक संगठन महासचिव रतनजी मीणा आदि ने संबोधित किया फालना नगर के अध्यक्ष हैप्पी मेवाड़ा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया, गौतम ऋषि महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष व आमलिया सरपंच रतन मीना, बाली कॉग्रेस नेता याकूब मोयला,पूर्व नगर अध्यक्ष फालना अशोक सेन नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एडवोकेट नरेशजी भोपालगढ़ विधानसभा प्रभारी हितेश सिरोया लाजवंती मारू ममता चौहान प्रवीण चौधरी लक्ष्मण पार्टी शक्ति सिंह करनोत वागाराम चौधरी सोहन बारूपाल मदन गरासिया विक्रम सिंह गरासिया विक्रम सिंह बेड़ा याकूब मोयला सरवन सिंह मोकमपुरा जितेंद्र चौधरी जसराम परिहार देवेंद्र राव शैतान सिंह महेंद्र सिंह राजपुरोहित लोकेश जी फालना केसाराम गरासिया चुन्नीलाल गरासिया जाकिर हुसैन भंवर डांगी दिलीप दांगी सोहन सिंह चंपावत रघुनाथ माली सोहन माधव राहुल माताजी वाड़ा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया

