PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड में देर रात से तेज बारिश होने से कोट बालियान व जुणा-मालारी बांध ओवर फ्लो, मुंडारा, भीटवाड़ा, डुंगरली,शिवतलाव,मोरखा,लालराई तालाब लबालब, डुंगरली नाला वेग से बहने से आवागमन बाधित,खेलकूद प्रतियोगिता प्रभावित, मुंडारा तालाब के लबालब होने से सप्लाई लाइन पानी से चुने से 10 घंटे तक बिजली बंद।
सोमवार रात व मंगलवार अलसवेरे से जारी तेज बारिश के चलते मुंडारा समीपवर्ती 17.50 फिट भराव क्षमता वाला जुणा-मालारी बांध सुबह 6 बजे के करीब व 11 फिट भराव क्षमता वाला कोट बालियान बांध दोपहर 11 बजे के करीब ओवरफ्लो हो गए।
मुंडारा,भीटवाड़ा,डुंगरली,शिवतलाव, लालराई,मोरखा गवई तालाब लबालब मुंडारा, शिवतलाव,डुंगरली,भीटवाड़ा,लालराई,मोरखा गावों के गवाई तालाब लबालब हो गए।तालाबों के लबालब हो जाने से गावों की पेयजल आपूर्ति की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी।वहीं कुओं,ट्यूबवेलों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना से किसानों में खुशी की लहर है।
डुंगरली गावं पुलिया पर 3-4 फिट पानी बहने से यातायात बाधित
समीपवर्ती डुंगरली गांव का बरसाती नाला पुरे वेग से बहने के कारण पुल के ऊपर करीबन 3-4 फिट पानी बहने से मुंडारा-लाटाड़ा व लाटाड़ा-मुंडारा
जाने वाला सड़क मार्ग बाधित रहा।नाला के दोनों तरफ वाहनों का जाम लगा गया।ग्रामीणों का मौके पर जमावड़ा लगा गया।सप्ताह भर से हो रही बारिश से किसानों को फसलों के खराब होने की चिंता सता रही है।कई जगह तो जल भराव होने से फसल खराब भी हो चुकी है।
मुंडारा गवई तालाब लबालब होने से बिजली लाइन पानी के चुने से 10 घंटे तक ग्राम की बिजली बंद
मुंडारा गवाई तालाब के लबालब हो जाने से तालाब के बीच में से गुजर रही विधुत सप्लाई लाइन पानी के चुने व पोल के झुक जाने से मुंडारा ग्राम की बिजली करीब 10 घंटे तक बंद रही जिसमें ग्रामवासी उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।जोविविनि मुंडारा के कर्मचारी देर शाम तक बाधित बिजली सप्लाई दुरस्त करने में लगे हुए थे।सोमवार देर रात व मंगलवार अलसवेरे से मेघगर्जन के साथ तेज गति से बारिश होने से ग्राम के मुख्य मार्गों व गली मोहल्लों में जल भराव से ग्रामीण परेशान रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता प्रभावित,स्थगित
मुंडारा गावं के सेठ चेनमल चिमनाजी फागणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 भी प्रभावित हुई।तेज बारिश से विद्यालय परिसर व खेलकूद मैदान में 3 से 4 फिट जल भराव हो गया।मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता के सभी मैच बारिश होने से स्थगित किये गए।
Video