
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव। कुए मे गिरने से युवक की मौत, निकटवर्ती कोसेलाव गांव में सोमवार को एक युवक को कूंए में गिरने से मौत हो गई, सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सहायता से मृतक युवक के शव को कूंए से बाहर निकाल कर साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लकमाराम देवासी पुत्र हिराराम देवासी निवासी कोसेलाव की कुए मे गिरने से पानी मे डूबने मे मौत हो गई। सूचना के बाद एएसआई मोहन लाल मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर शव कुए से शव को बाहर निकाला।
जिसका साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर मोहनलाल चौधरी द्वारा मोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के लोगों ने बताया कि लकमा राम देवासी उम्र 27 वर्ष की दो साल पहले ही शादी हुई थी।


