PALI SIROHI ONLINE
पाली-फसली बीमा की राशि नहीं मिलने और सड़क पर घूम रहे मवेशियों से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीण कोसेलाव में लामबंद हो गए। सभी कोसेलाव के बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। गोशाला में आवारा मवेशियों को भिजवाने, किसानों की फसली बीमा की बकाया राशि दिलाने और बिजली की समस्या के समाधान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया
व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत परिहार के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों को बुलाकर सीएम भजनलाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले धरने को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष परिहार ने बताया कि कहा कि कोसेलाव के करीबन 700 किसानों को पिछले तीन वर्षों से फसली बीमा की राशि राज्य सरकार से नहीं मिल रही हैं।
जिसके कारण किसानों में सरकार के प्रति रोष है। वर्तमान में फसल नुकसान की गिरदावरी प्रत्येक किसान के खेत की सही तरीके से नहीं की जा रही हैं। जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। गिरदावरी सही तरीके से करवाये जाने के लिए सक्षम अधिकारी को पाबंद कराने की मांग की गई।
कोसेलाव में वर्तमान में करीबन 500 बेसहारा मवेशी बाजारों, मुख्य बस स्टैण्ड व गलियों में खुले में घुम रहे हैं। जिससे पिछले महीनों में कई हादसे हुए हैं। कई लोग घायल हुए हैं। इन बेसहारा मवेशियों को गोशाला में भिजवाने की व्यवस्था करवाने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की रहेगी।