PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोलीवाड़ा गांव में बुधवार को मकर संक्रांति के दिन एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बालक की जान चली गई। पतंग उड़ाने के दौरान वह 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
सुमेरपुर थाने के SHO रविन्द्र सिंह खिंची ने बताया कि कोलीवाड़ा गांव निवासी 14 साल का धुव्र पुत्र बाबूलाल मेघवाल बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी पतंग हाईटेंशन लाइन के पास चली गई। पतंग को संभालने के प्रयास में वह अचानक 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए सुमेरपुर हॉस्पिटल लाए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बॉडी मॉच्र्युरी में रखवाई है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बेटे की अकाल मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप सदमे में हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे ने एक बार फिर पतंग उड़ाने के दौरान हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाए रखने और सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर कर दिया है।

