PALI SIROHI ONLINE
जितेन्द्र कुमार
खौड़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आंखों हुईं जांच, मरीजों को बांटी कबल 3 मरीजों को चयनित कर निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा जोधपुर खौड़ गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित में गुरुवार को ताराबाई देसाई चैरिटेबल आप्थल्मिक ट्रस्ट जोधपुर तथा डॉ. विनोद ताराचंदजी संचेती परिवार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं कंबल वितरित कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें डॉ. राजीव देसाई द्वारा मरीजों की आंखों की जांच कर आंखों का निशुल्क ऑपरेशन के लिए 3 मरीजों को वाहन द्वारा श्रीमती ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय शास्त्री नगर जोधपुर ले जाया गया। इस दौरान भामाशाह डॉ.विनोद ताराचंद संचेती का ग्रामीणों ने आभार जताया। इस मौके पर डॉ. संजीव देसाई, डॉ. रवि गढवी, नारायणलाल मेघवाल, महेंद्र गहलोत, भंवरलाल सेन,मुलाराम रैगर, अरविंद जीनगर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।