PALI SIROHI ONLINE
किशनगढ-हॉस्टल के सामने दुकान निर्माण को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों ओर से एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और जेसीबी को आग लगा दी। एक पक्ष की ओर से गोलियां चलाई गई। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। दहशत के चलते बाजार बंद हो गए। एक पक्ष की ओर से स्कॉर्पियो से लोगों को कुचलने की भी कोशिश की गई।
मामला अजमेर में रूपनगढ़ का रविवार सुबह 11.30 बजे का है। डीएसपी ग्रामीण सत्यनारायण यादव ने बताया- गोली लगने से रूपनगढ़ निवासी शकील लंगा (25) की मौत हुई है। जबकि नारायण (32) पुत्र नानूराम घायल हुआ है। उसे किशनगढ़ से अजमेर के लिए रेफर किया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना स्थल पर फोर्स तैनात है।
डीएसपी बोले- जमीन पंचायत की, कब्जा लंगा परिवार का
डीएसपी ने बताया- जैन छात्रावास के आगे पंचायत की जमीन है। यहां लंगा परिवार का कब्जा है। इस जमीन पर पिछले दिनों पंचायत ने पट्टे दिए हैं। आज यहां लंगा परिवार की ओर से दुकान का निर्माण करवाया जा रहा था।
इसी दौरान सुबह बीआरसी ग्रुप के लोग यहां पहुंचे और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके बाद बीआरएस ग्रुप के लोग यहां से चले गए। करीब आधे घंटे बाद वे कुछ अन्य लोगों को लेकर आया। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पत्थरबाजी और फायरिंग हो गई।
एसएचओ भंवर राव ने बताया- मौके पर फिलहाल शांति है और दोनों पक्षों के लोगों से समझाया गया है। घटना से जुड़े लोगों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है