PALI SIROHI ONLINE
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विधार्थियो को यातायात नियमो व साइबर अपराध की जानकारी दी ।
(चौथाराम मीणा )
कीरवा 20 जनवरी ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा एदला मे विधिक जागरुकता शिविर आयोजित । जिसमे सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमो व बाल विवाह रोकथाम शपथ ग्रहण आयोजन किया । विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वाधान में विक्रम सिंह भाटी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,(अपर जिला न्यायाधीश) के मार्गदर्शन मे सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा एदला मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पीएलवी पारस थानवी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विशेष जागरुकता शिविर मे 11 जनवरी से 17जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो ताकी सडक दुघर्टना को कम की जा सके वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए ताकी गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को जीवन दान मिल सके वाहन हमेशा निधारित गति मे चलाने चाहिए वाहन चलाते समय नशीली पदार्थ का सेवन नही करना चाहिए और मुख्य मंत्री जीवन रक्षा योजना के तहत घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने पर राज्य सरकार की तरफ से दस हजार रुपए व प्रशंसा पत्र दिया जाता है ही विधिक सेवा प्राधिकरण के आयाम,निःशुल्क विधिक सहायता एवम,निःशक्तता प्रमाण पत्र, मध्यस्थता,घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न नालसा पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर और नशा रोकथाम अभियान निःशुल्क विधिक आदि के बारे जानकारी प्रदान की। और बालिका शिक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सम्बंध में महिलाओं को जागरूक किया। प्रधानाचार्य भैराराम मीना ने शिक्षा विभाग की योजनाओ की जानकारी व सड़क सुरक्षा सप्ताह और विद्यालय सह शैक्षणिक गतिविधियो के बारे मे जानकारी दी।संवैधानिक फेलो संजीदा शेख ने फैलो समन्वयक डॉक्टर भरत कुमार माली के मार्गदर्शन में संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देते हुए भारतीय उद्देशिका की शपथ दिलवाई । साथ ही गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए बच्चों को होने वाले बाल अपराधों के लिए जागरूक किया। बालश्रम और भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी साझा की अवसर पर पैरालीगल वालियंटर पारस थानवी प्रधानाचार्य भैराराम मीना, शिक्षक दिलीपसिंह शिक्षिका भारती शर्मा , दीपिका वैष्णव, ॠतु कुलदीप, नीतु सोकरीया शारिरिक शिक्षक प्रशांत गोदा आदि ने भाग लिया।अंत मे पर्यावरण संरक्षण व बालको को शपथ भी दिलाई गई ।